अमृतसर: बिना बिल नशे का सामान बेचने वाले केमिस्ट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ड्रग विभाग ने दुकान सील कर दी। जिस वक्त टीम ने छापा मारा, केमिस्ट मेडिकल स्टोर बंद करके जा चुका था। चूंकि विभाग के पास पुख्ता जानकारी और सबूत है, इसलिए स्टोर को सील किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर सुखदीप ङ्क्षसह सिद्धू के मुताबिक, गांव बल्ल सङ्क्षचदर में कुलदीप कुमार नामक केमिस्ट दवा की आड़ में धड़ल्ले से नशे की दवाइयां बेच रहा था।
इस संबंध में विभाग को एयरपोर्ट पुलिस की तरफ से ऑनलाइन सूचना भेजी गई थी। सूचना के आधार टीम ने कुलदीप के सुखमणी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। सूत्रों की मानें तो कुलदीप को पहले ही इस कार्रवाई की भनक लग चुकी थी, इसलिए वह वह स्टोर बंद कर चला गया। जब ड्रग विभाग के अधिकारियों ने कुलदीप के मोबाइल पर फोन किया गया तो सने फोन रिसीव नहीं किया। कुछ देर बाद फोन बंद कर दिया। सिद्धू के मुताबिक, मेडिकल स्टोर सील कर बाहर नोटिस चस्पा किया है। केमिस्ट के बिना सिविल सर्जन कार्यालय में उपस्थित हुए स्टोर नहीं खुलेगा। कुलदीप जरूरी कागजात प्रस्तुत कर संतोषजनक जवाब देगा तभी ड्रग विभाग की टीम मेडिकल स्टोर की सील खोलेगी। दुकान के भीतर प्रतिबंधित दवाएं मिलने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।