नई दिल्ली। ड्रग सिंडिकेट के सरगना को 8 करोड़ रुपये की तस्करी में उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस को सफलता मिली है।
ये दवाएं की बरामद
आरोपी के पास से ट्रामाडोल के लगभग 6,48,942 कैप्सूल/गोलियाँ और कोडीन आधारित कफ सिरप की 44834 बोतलें भी बरामद की गईं। बरामद नशीली दवाओं की कीमत कुल 8 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, आपत्तिजनक दस्तावेज और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के महमूद नगर चौक निवासी यूसुफ आजम (43) के रूप में हुई है । अधिकारियों ने कहा कि यूपी के लखनऊ में एसडब्ल्यूआर की टीम ने एक ठिकाने से सिंडिकेट के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों के नाम दिल्ली के कर्दमपुरी निवासी मोहम्मद फैजान बेग; उत्तर प्रदेश के किसनगंज के रहने वाले मोहम्मद जुबैर और रेखा बताए गए हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के दौरान पर्याप्त मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए।