नयी दिल्ली : सन फार्मा  इंडस्ट्रीज की एक अनुषंगी ने ‘ड्राई आई’ के इलाज के लिए कनाडा में ‘सेकुआ’ नाम की एक नई उपचार पद्धति पेश की है।

निर्माताओं ने बताया कि ‘सेकुआ’ को ‘नैनोमिसेलर तकनीक’ के जरिये आंखों के ऊतकों में पहुंचाया जाता है। आंखों में आंसु कम पैदा होने के कारण ड्राई आई की समस्या पैदा होती है।

कनाडा में ‘ड्राई आई’ के उपचार के लिए पेश किया गया पहला उत्पाद है। इससे देश में इस समस्या से जूझ रहे लगभग 60 लाख लोगों को फायदा होगा।

कंपनी के मुताबिक, सेकुआ (साइक्लोस्पोरीन ऑप्थैल्मिक सॉल्यूशन 0.09 फीसदी डब्ल्यू/वी) प्रतिरोधक तंत्र की क्रिया में बदलाव लाने वाला एक ‘इम्युनोमॉड्युलेटर’ है, जो ‘कैल्सिन्यूरिन’ नामक प्रोटीन के उत्पादन पर लगाम लगाता है।

‘सेकुआ’ आंखों में आंसुओं के उत्पादन को सुचारु बनाता है, जिससे ‘ड्राई आई’ की शिकायत दूर होती है।