नूरपुर। पुलिस ने ढाई माह से फरार चल रहे प्रतिबंधित व नकली दवा विक्रेता नवीन निश्चल को दबोच लिया है। औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने सितंबर माह में आरोपी के मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर लाखों रुपये की प्रतिबंधित, नशीली और नकली दवाओं का जखीरा बरामद किया था।
औषधि निरीक्षक मुरादाबाद नरेश मोहन दीपक के नेतृत्व में 17 सितंबर को औषधि निरीक्षक बिजनौर आशुतोष मिश्रा, औषधि निरीक्षक अमरोहा राजेश कुमार की टीम ने नगर में फतेहाबाद मार्ग स्थित राजू मेडिकल स्टोर पर छापामारी की और प्रतिबंधित नशीली दवाएं ट्रामाडोल के कैप्सूल, इंजेक्शन, पेंटाजोसीन के इंजेक्शन अल्प्राजोलाम, निट्राजोपाल्म की गोलियों के साथ सैंपल की दवा भारी मात्रा में बरामद की थी। औषधि निरीक्षक के अनुसार जब्त की गई सभी दवाइयां जहर खुरानी गिरोह द्वारा प्रयोग की जाती हैं। इसके अलावा ओक्सिटोक्सीन के इंजेक्शन भी बरामद हुए थे। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर स्वामी नवीन निश्चल फरार हो गया था। इस मामले में उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वह तभी से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। अब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी नवीन निश्चल को उसके घर से दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार ने बताया कि नवीन को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है।