गुना (मप्र)। शहर में प्रतिबंधित एविल के इंजेक्शन की बड़े पैमाने पर खपत होने के मामले में एसडीएम ने कई मेडिकल स्टोर्स पर दबिश दी। जांच के दौरान एक मेडिकल स्टोर संचालक के पास 2000 एविल के डोज का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। यहां से 25 बॉयल एविल जब्त किए गए। एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि शहर के बीजी रोड स्थित विजय मेडिकल स्टोर की अचानक जांच की। इस दौरान यहां पर 25 बॉयल एविल मिली। एक बॉयल में 5 लोगों को दिया जाने वाला डोज होता है। इसके अलावा रिकॉर्ड देखा तो बड़े पैमाने पर एविल की खरीदी की गई थी। मेडिकल संचालक के पास यह रिकॉर्ड नहीं था कि उसने यह किसे बेचा है। 400 बॉयल में करीब 2000 लोगों को दिया जाने वाला डोज होता है। इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिलने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। इसके अलावा शहर के ही श्रीराम कालोनी स्थित ताज मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई, लेकिन यहां एविल की गोली या इंजेक्शन नहीं मिले। एसडीएम ने बताया कि सूचना थी कि शहर में बड़े पैमाने पर एविल को नशे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।