चंबा। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की गुणवत्ता जांचने के लिए दवा निरीक्षक ने पांच दवाइयों के सैंपल भरे हैं। दवा निरीक्षक राकेश कौशल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के स्टोर से पांच दवाइयों के सैंपल भरे गए हैं, जिन्हें जांच के लिए विभागीय प्रयोगशाला में भेजा गया है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी सैंपल मेडिकल कॉलेज के दवा स्टोर से एकत्रित किए गए हैं, जहां से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के इलाज के लिए दवाइयां आवंटित की जाती हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयों के सैंपल विभागीय प्रयोगशाला में भेज दिए हैं। यहां सैंपलों की गुणवत्ता जांची जाएगी। गौरतलब है कि चंबा मेडिकल कॉलेज में जिले भर से रोजाना सैकड़ों मरीज अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं। इसमें कई मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाता है। मरीजों को अधिकतर दवाइयां डिस्पेंसरी में उपलब्ध करवाई जाती हैं, जबकि कुछ दवाइयां स्टोर से दी जाती हैं। दवा निरीक्षक ने वीरवार को मेडिकल कॉलेज के दवा स्टोर में जाकर पहले दवाइयों के रिकॉर्ड को चेक किया और उसके बाद गैस, मिर्गी, एंटीबायोटिक सहित अन्य दवाइयों के पांच सैंपल भरे।