आगरा। ताजगंज क्षेत्र से सैंपल की दवाओं का अवैध कारोबार की जानकारी होने पर आगरा एसटीएफ ने एक गोदाम पर छापेमारी की।
औषधि आयुक्त एके जैन ने कहा कि दो गोदामों से सैंपल की दवाएं बरामद की गई हैं। अभी इन दवाओं का आंकलन करके सील किया जा रहा है।
टीम ने गोदाम संचालक सोनू अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। जानकारी के बाद ताजगंज के बाग खिन्नी महल में छापा मारा। यहां एक मकान के दो कमरे किराए पर थे जिसमें अवैध गोदाम का संचालन किया जाता था।
आधी रात तक गोदामों से दवा निकालकर बोरों में भरने का काम किया गया। वहीं दूसरी ओर एसटीएफ की दूसरी टीम ने शमसाबाद रोड पर राधे कृष्ण धाम कॉलोनी के पास एक गोदाम में छापा मारा। यहां भी बड़ी मात्रा में सैंपल की दवाएं मिलीं।
पूछताछ में पता चला कि गोदाम से इन दवाओं पर एमआरपी की पर्ची चस्पा करके दूसरे राज्यों में भेजा जाता था।