आगरा। औषधि विभाग की टीम ने फव्वारा दवा बाजार में छापा मारा। सिंघल ड्रग हाउस, मुबारक महल में कार्टनों में दवाएं भरी मिलीं। दवाओं की खरीद और बिक्री का रिकॉर्ड न दिखाने पर खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि जुलाई में लुधियाना में नारकोटिक्स की दवाएं पकड़ी गई थीं। इस मामले में स्पेशल टॉस्क फोर्स एसटीएफ की लुधियाना टीम सिंघल ड्रग हाउस के संचालक नवल किशोर सिंघल को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा। सहायक औषधि निरीक्षक शिवशरण सिंह ने बताया कि दुकान पर एसटीएफ द्वारा रिमांड पर लिए गए दवा कारोबारी के बेटे निखिल सिंघल मिले। दुकान के बाहर दवाओं से भरे 47 कार्टन रखे हुए थे, एक बैग में बिल रखे थे। वह अक्टूबर और नवंबर के क्रय-विक्रय के बिल नहीं दिखा सके, अक्टूबर से पहले के बिल वकील के पास होने की जानकारी दी गई। बिलिंग कंप्यूटर का डाटा पेन ड्राइव में लेने के साथ 10 दवाओं का स्टॉक लिया गया है। दवाओं की बिलिंग का रिकॉर्ड दिखाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। वहीं, औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की धारा 22 (1) (डी) के तहत अग्रिम आदेशों तक दवाओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है।