गांधीनगर। दवा निर्माता आगामी दो दशकों को ध्यान में रखते हुए लोगों को उचित मूल्य पर दवा और स्वास्थ्य रक्षा प्रदान करें। यह आह्वान करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि नई-नई बीमारियों के खिलाफ रक्षात्मक उपचार के रूप में सस्ती और प्रभावी दवा मुहैया कराने का जनसेवा दायित्व दवा उद्योग को निभाना है। वे गांधीनगर में भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के सहयोग से फार्मेक्सिल की ओर से आयोजित आईफेक्स का उद्घाटन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने दवा उद्योग को महज एक व्यवसाय के तौर पर न देखते हुए इसे जनसेवा के लिए ईश्वर द्वारा उपलब्ध कराए गए अवसर के रूप में लेने का सभी से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प होना चाहिए कि आम आदमी को गंभीर या अन्य बीमारियों में सस्ती दरों पर दवाइयां सरलता से उपलब्ध हों। दवा उद्यमियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत गरीब आदमी को भी सस्ती और श्रेष्ठ दवाइयां सुलभ कराने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प में वे भी निष्ठा से सहभागी बनें।