ग्वालियर : इंदौर की आक्सीजन लाइफ दवा कंपनी के संचालकों पर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित का आरोप है कि दवा एजेंसी के नाम पर कंपनी संचालकों ने उसकी डेढ़ करोड़ की राशि हड़प ली है.
पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच के बाद कंपनी के तीन संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है.
पीड़ित ने बताया कि 50 लाख रुपये की सिक्यूरिटी मनी जमा कराकर आक्सीजन लाइफ दवा कंपनी ने चार साल पहले एजेंसी दी थी.
कंपनी ने जमा राशि पर निर्धारित राशि और दवाओं की विक्री पर कमीशन देना तय किया था. बाद में दवा कंपनी ने कमीशन व निर्धारित राशि देना बंद कर दी. कंपनी के पास जमा 50 लाख रुपये भी वापस नही किेये.
कंपू थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया शिवाजी नगर निवासी ध्यानेंद्र सिंह ने इंदौर की दवा कंपनी आक्सीजन लाइफ बकायदा लिखा-पढ़ी कर जिले में एजेंसी ली थी.
एजेंसी देने के एवज में कंपनी के संचालक पुष्पेंद्र सिंह, रुपेंद्र सिंह चौहान व उर्वसी ने 50 लाख रुपये 27 दिसंबर 2017 को जमा कराए थे. पीड़ित का दावा है कि उसे कंपनी से ब्याज सहित डेढ़ करोड़ रुपये लेना है.