बाराबंकी। शहद में शुगर की मात्रा पाई गई है। जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित कंपनी व विक्रेता को नोटिस थमाया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम अब केस दर्ज कराएगी। बता दें कि 2016 में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके ङ्क्षसह ने शहर के मोहल्ला सत्यप्रेमीनगर में विजय शेखर के स्टोर से एक ब्रांड के शहद का सैंपल लिया था। इसे आगरा की जांच प्रयोगशाला में भेजा गया था। अब इसकी जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें शहद में शुगर होने का पता चला है।