भगवानपुर, देहरादून। ड्रग इंस्पेक्टर ने सिसौना के पास एक फार्मा कंपनी में रेड की। मौके पर अधोमानक दवाएं बनती देख दवा उत्पादन रुकवा दिया गया। साथ ही, कंपनी का लाइसेंस कैंसिल करने की सिफारिश भी की गई है। कंपनी में नकली दवाएं बनने की भी शिकायत थी। इस पर कुछ संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर एमएस राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली दवाएं बनने की शिकायत मिल रही थी। इस पर टीम ने साथ सिसौना के पास स्थित एक फार्मा कंपनी पर छापा मारा। हालांकि यहां कोई नकली दवा नहीं मिली। इसके बावजूद कुछ संदिग्ध दवाओं का सैंपल लेकर लैब में जांच को भेजा गया है। फैक्ट्री में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन होता मिला। इस पर फैक्टरी का लाइसेंस कैंसिल करने की सिफारिश करके उत्पादन भी बंद करा दिया गया है। फैक्टरी में कार्रवाई की सूचना के बाद आसपास में फैक्टरियों के संचालकों में हडक़ंप मचा रहा। नामी कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर दवाओं का उत्पादन और उन्हें बाजार में उतारने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। शिवपुरम में भी एक मकान में नकली दवाएं बनाने वाली फैक्टरी का ड्रग विभाग ने भंडाफोड़ किया था। इसके अलावा भगवानपुर के रायपुर, नन्हेड़ा अनंतपुर, देवभूमि औद्योगिक क्षेत्र और सिकंदरपुर, सिसौना, खुब्बनपुर, करौंदी, पुहाना आदि जगहों पर कई बार बाहरी प्रदेशों की टीमें भी छापा मार चुकी हैं।