कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत कालाअंब-सढौरा हाईवे पर स्थित एक दवा निर्माता कंपनी में आग लग गई। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में उद्योग को बीस लाख के नुकसान का अनुमान है। गनीमत यह रही कि दवा कंपनी में लगी आग से आसपास की रिहायश और अन्य संपत्ति को बचा लिया गया, वरना नुकसान बढ़ भी सकता था। जानकारी के अनुसार मौजा ओगली के खारी इलाके में स्थित एक दवा निर्माता कंपनी की दूसरी मंजिल में रात करीब दो बजे अचानक आग लगने से मशीनरी और इसमें तैयार की जा रही दवाइयों का भंडार जलकर राख हो गया। कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों और अन्य कर्मचारियों ने आग लगने का पता चलने पर उन्होंने तुरंत कालाअंब फायर चौकी को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए चार-पांच घंटे का समय लग गया। कालाअंब स्थित फायर चौकी प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन मौके पर भेज दिया गया था। कंपनी में आग से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।