नई दिल्ली। दवा कंपनी सिप्ला इस साल के अंत तक चीन संयंत्र से अमेरिका को सप्लाई शुरू करेगी। सिप्ला के प्रबंध निदेशक और वैश्विक सीईओ उमग वोहरा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिलने के बाद चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनी अपनी चीन युनिट से अमेरिकी बाजार में दवा सप्लाई शुरू कर देगी।

कंपनी की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि कंपनी अपने विभिन्न घरेलू संयंत्रों से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए यूएसएफडीए के साथ काम कर रही है। हालांकि कंपनी ने यूएसएफडीए ऑडिट के साथ चुनौतीपूर्ण चरण देखे है और चीन सुविधा ने यूएसएफडीए ऑडिट को मंजूरी दे दी है।

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही तक अमेरिका को आपूर्ति करने की उम्मीद है। उन्होंने अन्य संयंत्रों के बारे में बताया कि भारत में पातालगंगा और कुरकुंभ संयंत्रों को भी वीएआई (स्वैच्छिक कार्रवाई संकेत) के तहत मंजूरी मिल गई है।