बस्ती। केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दवा कारोबार में बदलाव लाने की बात कही है। इस संबंध में एक बैठक स्टेशन रोड स्थित निजी होटल में संपन्न हुई। यहां दवा व्यवसाय में परिवर्तन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। व्यवसायियों ने कहा कि दवा कारोबारी मरीजों के साथ हर पल खड़े हैं। जल्द ही बीसीडीए नए कलेवर में नजर आएगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश ङ्क्षसह व संचालन महामंत्री अशोक कुमार ङ्क्षसह ने किया।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने भी विचार रखे। इस मौके पर दवा व्यवसायियों सम्मानित किया। संरक्षक राना दिनेश प्रताप ङ्क्षसह ने कहा कि दवा व्यवसायी हमेशा सेवा भाव से कार्य करते हैं। चाहे वह खेल हो या फिर समाज सेवा। जिलाध्यक्ष ने संघ के लिए नए भवन की प्रक्रिया से अवगत कराया। महामंत्री ने सतत शिक्षा कार्यक्रम के तहत शेड्यूल पी, शेड्यूल एच, फार्म 35 व फिक्स डोज कांबीनेशन की दवाइयां के बारे में जानकारी दी। होलसेल कमेटी के अध्यक्ष शीतला पटेल व रिटेल कमेटी के अध्यक्ष पवन मल्होत्रा, आशुतोष राय ने विचार रखे। संगठन मंत्री इद्रमणि पांडेय ने रक्तदान को लेकर बात रखी। जोन सेक्रेटरी रामगोपाल, विशाल मल्होत्रा, योगेश भाटिया, शिवमूर्ति मिश्र, मो. शमीम, हरिमूर्ति ङ्क्षसह, जयगोपाल, राकेश पांडेय, अरङ्क्षवद कुमार ङ्क्षसह, अब्दुल रहमान, सुनील कुमार, संदीप मिश्र, विष्णु प्रताप ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।