चंबा। पैंटाप्राजोल दवा का सैंपल जांच में फेल पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दवा कंपनी को नोटिस भेजा है। कंपनी का जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय मेडिकल कॉलेज में बीते साल नवंबर में पैंटाप्राजोल दवा का सैंपल लिया था। सैंपल को जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित लैब भेजा गया। वहां से हाल ही में रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह दवा मानकों पर खरी नहीं उतर पाई है। यह दवा गुणवत्ताहीन है।
रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में सभी स्वास्थ्य खंड चिकित्सा अधिकारियों को इस दवा की सप्लाई वापस जिला मुख्यालय भेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग ने सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में उक्त दवा को मरीजों को न देने को भी कहा है। चंबा के दवा निरीक्षक अधिकारी नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाओं के सैंपल भरे जा रहे हैं। नवंबर माह में भरा गया पैंटाप्राजोल दवा का सैंपल फेल पाया गया है। यह दवा मानकों पर खरी नहीं उतरी है। विभाग की ओर से संबंधित दवा कंपनी को 28 दिन का नोटिस जारी किया है। कंपनी का पक्ष लेने के बाद आगामी कार्रवाई होगी।