लखनऊ। जिला प्रशासन की ड्रग यूनिट ने दवा की तीन फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ड्रग इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान सोमवार को आशियाना स्थित बंसल मेडिकल स्टोर, कानपुर रोड स्थित आयांश इंटरप्राइजेज पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं मिला। वहीं, टीपीनगर स्थित इंडोकेम हेल्थ स्पेशलिस्ट में औषधि का भंडारण संतोषजनक नहीं मिला। इसके अलावा 97 मेडिकल स्टोरों की भी जांच की गई।