मुजफ्फर नगर। केंद्रीय ड्रग्स विभाग की टीम ने जिला परिषद मार्केट में मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की। टीम ने कई दवा कारोबारियों का स्टॉक चैक किया और उनके लेन-देन को भी जांचा। इस दौरान टीम ने कई दुकानों से दवाओं के सैंपल भी लिए। इस छापामार कार्रवाई के चलते दवा कारोबारियों में हलचल रही।
गौरतलब है कि जिला परिषद मार्किट को दवा की थोक मंडी के नाम से जाना जाता है। इस दवा की मंडी में उस समय खलबली मच गयी, जब केंद्रीय ड्रग्स विभाग की टीम ने यहां आकर छापेमारी की। लगभग दो घंटे तक चली इस छापामारी में कई दुकानों के स्टॉक चैक करने के साथ-साथ उनका लेन-देन भी जांचा गया। इसके साथ ही कई दुकानों से दवाओं के सैंपल भी लिए गए।