जयपुर : राजस्थान पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए नशे की 1000 हजार से अधिक दवाएं बरामद की है. मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी अनुसार ग्रामीण की चंदवाजी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की. इस दौरान नशीली दवा की 1 हजार से अधिक कैप्सूल बरामद किए हैं.

पुलिस को देव नारायण मेडिकल स्टोर पर अवैध नशीली दवाइयां बेचे जाने की सूचना मिली थी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस ने छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित पेरासिटामोल, डाइसाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड, ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल (नशीली दवा) के 760 कैप्सूल और अल्प्राजोलम के 280 टैबलेट जब्त की.