चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में साल 2010 में हुए दवा घोटाले में नई अपडेट है। लाखों रुपये के दवा घोटाले के मामले में गत दिवस सीबीआई ने शेष दस्तावेज कोर्ट में पेश किए। इसके अलावा इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है।
बताया गया है कि जिले में साल 2010-11 में लाखों रुपये के घोटाले की शिकायत सीबीआई को मिली थी। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने इस मामले की जांच की। जांच के बाद सीबीआई ने डॉ. विभूति प्रसाद, आरसी यादव, त्रिभुन राम, एसके पांडे, ब्रह्मदेव पांडे समेत कई लोगों को आरोपित बनाते हुए एफआईआर दर्ज की थी। जांच पूरी होने के बाद कोर्ट में चार्जशीट भी पेश कर दी गई। वहीं मंगलवार को सीबीआई ने कोर्ट में मामले के शेष दस्तावेज पेश किए। अब देखने वाली बात होगी कब इस मामले का फैसला आता है।