कैथल। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज और हिसार से इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला के बीच आपसी तकरार बढ़ती जा रही है। दवा घोटाले का खुलास कर आमने सामने आए चौटाला और विज की लड़ाई अब कोर्ट में पहुंच चुकी है।

इस मामले को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का इलाज अब अदालत करेगी। 14 अगस्त को कोर्ट में तारीख है और तय हो जाएगा कि किसको इलाज की जरूरत है। दवा घोटाला मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश नड्डा से भी उन्होंने समय मांगा है। संसद में भी वे इस मुद्दे को उठाएंगे और केंद्रीय एजेंसी से घोटाला की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।

आपको बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने पिछले दिनों करोड़ों रुपये की दवाओं के खरीद में कथित घोटाले का आरोप अनिल विज पर लगाया था। अपने ऊपर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए विज ने कहा था कि लगता है दुष्यंत चौटाला नशे के आदी हो गए हैं, उनका क्षेत्र भी नशे का आदि माना जाता है। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई और सांसद दुष्यंत ने हिसार अदालत में मंत्री अनिल विज के खिलाफ मानहानि का केस दायर कर दिया है।