गाजियाबाद। सीबीआई कोर्ट ने एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व फार्मासिस्ट की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है। सुनवाई के बाद आरोपी को जमानत और बेल बॉन्ड जमा करने के आदेश दे दिए। गौरतलब है कि एनआरएचएम के तहत साल 2009, 2011 में लखीमपुर खीरी जिले के हॉस्पिटल में लाखों की दवा सप्लाई की गई थी, जिसकी जांच में घोटाला सामने आया था। इसके बाद सीबीआई ने पूर्व फार्मासिस्ट एसपी पांडेय समेत अन्य के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे एसपी पांडेय ने कुछ दिनों पहले कोर्ट में दो केसों में सरेंडर किया था। इसमें से एक में जमानत मिल गई थी, लेकिन दूसरे पर फैसला रिजर्व रखा गया था।