बलिया। दवा खरीद में सवा दो करोड़ रुपये घोटाले के मामले में एक और फार्मासिस्ट का नाम सामने आया है। महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने करीब सवा करोड़ रुपये रिकवरी की बात कहते हुए अपर निदेशक आजमगढ़ को जांचकर्ता नियुक्त किया है। महानिदेशक के आदेश पर एडी ने आरोपी फार्मासिस्ट को दो दिन के अंदर कार्यालय में हाजिर करने के लिए सीएमओ को पत्र भेजा है।
इसके पूर्व में जिले के केंद्रीय औषधि भंडार में तैनात फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश सिंह पर भी वर्ष 2003 से 2006 तथा वर्ष 2013-14 में दवा खरीद में दो करोड़ 21 लाख 94 हजार 394 रुपये घोटाले का आरोप है। एडी डा. नंदलाल यादव ने बताया कि इनके भी साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए तीन बार सीएमओ को रिमाइंडर भेजकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। लेकिन अब तक किसी का भी साक्ष्य सीएमओ ने उपलब्ध नहीं कराया है।