नवादा (बिहार)। नवादा के ड्रग इंस्पेक्टर संजीव कुमार व रजौली की ड्रग इंस्पेक्टर अनिता कुमारी ने रजौली बाजार के दवा दुकानदारों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दवाइयां रखने का निर्देश दिया है। ड्रग इंस्पेक्टरों ने संयुक्त रूप से कई दुकानों की जांच कर दुकानदारों को कोरोना की रोकथाम को लेकर आवश्यक 14 प्रकार की दवाइयां रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि साफ-सफाई रखने, भीड़-भाड़ से बचने, खांसते या छींकते समय रूमाल का इस्तेमाल करने, बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने, गर्म पानी पीने में प्रयोग तथा ताजा खाना खाने जैसी सावधानी बरतने से कोरोना को रोका जा सकता है। ग्राहक की दवा पर्ची पर कोरोना से बचाव से संबंधित संदेश की मुहर लगाने को कहा। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत सभी दुकानदारों को मास्क बेचने का प्रयास करने को कहा। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता कुमारी ने दवा विक्रेताओं को कहा कि 14 प्रकार की दवा पैरासिटामोल, अमिटासिन इंजेक्शन, एजीथ्रो इंजेक्शन, क्लोरोक्वीन फास्फेट, आरएल, एनएस जैसी दवाइयों की कमी दुकानों में नहीं रहनी चाहिए ।