बलिया (उप्र)। बाजार में महंगे दामों पर मास्क व सेनेटाइजर बेचने की सूचना पर जिला प्रशासन के निर्देश पर औषधि निरीक्षक अरविंद यादव ने विशुनीपुर के दवा बाजार में सर्जिकल व दवा की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से सेनेटाइजर व मास्क के रेट और उसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्हें ग्राहकों से तय मूल्य से अधिक कीमत नहीं लेने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि बाजार में मास्क व सेनेटाइजर का अधिक मूल्य वसूला जा रहा है। 10 रुपये का मास्क 40 से 50 रुपये तथा 35 रुपये का सेनेटाइजर 100 रुपये में बेचा जा रहा है। सूचना के बाद अपर जिलाधिकारी रामआसरे ने औषधि निरीक्षक अरविंद यादव को इसकी सूचना दे दी। सूचना के बाद दवा मंडी विशुनीपुर में अपनी टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान बीसीडीए के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह की मौजूदगी में सर्जिकल दुकानों पर टीम के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। औषधि निरीक्षक ने बताया कि टू लेयर मास्क 22 रुपये, थ्री लेयर मास्क 25 रुपये, काला रंगीन मास्क 30 रुपये, एन 195 मास्क 185 रुपये रखा गया है।