हल्द्वानी। ड्रग इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ कई मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे। छापे की सूचना से मेडिकल स्टोर संचालकों में हडक़ंप मच गया। एक मेडिकल स्टोर पर मालिक और फार्मासिस्ट के न मिलने पर बिक्री और खरीद पर रोक लगाते हुए लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है।
जानकारी अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने अपनी टीम और पुलिस बल के साथ इंदिरा नगर छोटी लाइन के पास स्थित इंडियन मेडिकल स्टोर में छापा मारा। बिष्ट ने बताया कि दुकान पर तीसरा व्यक्ति दवाएं बेच रहा था। मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। साथ ही लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश करते हुए खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी है। सिटी मेडिकोज पर छापे के दौरान भी अनियमितता मिली। दुकान संचालक क्रय और विक्रय का रिकार्ड नहीं दिखा सका। इनका लाइसेंस भी द्द करने की सिफारिश की गई। उन्होंने बताया कि हुसैन मेडिकल स्टोर पर भी छापा मारा गया था। मेडिकल स्टोर पर अनियमितता मिलने के कारण जवाब-तलब किया गया है।