गुरूग्राम। हरियाणा के गुरूग्राम से दवा दुकानों पर छापेमारी की खबर सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग के एफडीए विंग ने गुरूग्राम में दवा बिक्री में अनियमितता की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की। विंग की तरफ से मानेसर स्थित कई दवा दुकानों पर छापरेमारी की गई, जिसकी वजह से वहां दवा दुकानों में हड़कंप मच गया। वहीं विभाग ने 1 होलसेल सहित 5 रिटेल केमिसट दुकानों की जांच की।
बताया गया है कि शिकायत मिली थी कि मानेसर में संचालित हो रही केमिस्ट शॉप की दुकानों पर मनमानी की जा रही है। जिसके बाद इन दवा दुकानों पर छापेरमारी का फैसला लिया गया। दोपहर के तकरीबन 2 बजे कार्रवाई शुरू करते हुए ड्रग कन्ट्रोलर संदीप गाहल्यान ने मानेसर के कॉसन चौक व बस स्टैंन्ड सहित आधा दर्जन दुकानों की जांच की। उन ने बताया इस दौरान 3 केमिस्ट शांप से फार्मास्टि नदारत मिले जब कि एक की फ्रिज बंद पाई गई और एक दुकान से दवा संबंधी अनियमितता पाई गई।
इस बार जांच के दौरान यादव मैडिकल स्टोर, न्यू श्री ओम मैडिकल स्टोर, राधे मैडिकोज, नितेश मैडिकल, नितेश मैडिकल सहित लाभ मैडिकल स्टोर की जांच पड़ताल की गई। अब इन गलतियों के मुताबिक कार्रवाई भी होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले विभाग द्वारा की गई छापेमारी में न्यू रेलवे रोड, सैक्टर-8 एक्सटेंशन रोड, राजीव नगर, खांडसा रोड, सैक्टर-40, कन्हैइ गांव, वजीराबाद, पालम विहार, मानेसर सहित अन्य इलाके शामिल थे।