बरेली। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन ने सभी दवा दुकानों पर पल्स ऑक्सीमीटर रखना जरूरी कर दिया है। दुकानों पर इसकी उपलब्धता के साथ ही ग्राहकों का परीक्षण भी करना होगा। इसका पालन कराने के लिए अफसरों ने दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया, जिन दुकानों पर ऑक्सीमीटर उपलब्ध नहीं थे, उनको चेतावनी देकर फिलहाल छोड़ दिया गया है। सहायक आयुक्त औषधि संजय कुमार ने सभी दवा विक्रेताओं से कहा है कि वे पल्स ऑक्सीमीटर अनिवार्य रूप से दुकानों पर रखें। दवाओं के साथ इसकी बिक्री उचित मूल्य पर की जाए, ज्यादा कीमत वसूली तो कार्रवाई होगी। इस संबंध में औषधि निरीक्षक विवेक कुमार आदि ने दुकानों का निरीक्षण किया।