लखनऊ। दवा दुकानों पर चल रही गड़बड़ियों को खत्म करने के लिए खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की ड्रग इकाई ने छह प्रमुख दवा दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई चीजे सामने आई जिसके बाद उचित कार्रवाई को अंजाम भी दिया गया। चौक इलाके में एक दवा दुकान पर ढाई लाख से अधिक की कैंसर रोधी दवा मिली, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं था।

इसके बाद दुकान का दवा स्टॉक सीज कर अगले आदेश तक सभी तरह की दवा की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई। दो अन्य दवा दुकानों पर जांच टीम एक्सपायरी दवाएं मिलीं। औषधि निरीक्षकों की टीम ने संचालकों को नोटिस जारी करते हुए एक्सपायर दवाओं को नष्ट कराया। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक रमाशंकर ने बताया कि आयुक्त एफएसडीए के निर्देश पर वर्ष 2013 से पहले खरीदी गईं एंटी कैंसर ड्रग के बिक्री स्टाक की जांच के लिए मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। दुकान संचालक को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है।