आगरा। मेडिकल स्टोर पर दवाएं बेचने की आड़ में अवैध रूप से मरीजों का इलाज करने का मामला पकड़ में आया है। ड्रग विभाग ने मुल्ला की प्याऊ स्थित पंकज मेडिकल स्टोर पर छापा मारा तो डस्टबिन में उपयोग की गई सिरिंज मिलीं। मौके पर फार्मासिस्ट धर्मेंद्र सिंह और मेडिकल स्टोर संचालक शिवराम सिंह मिला। फार्मासिस्ट गले में आला लटकाए हुए था। दुकान पर मरीज आ रहे थे, टीम को देखकर संचालक ने मरीजों को लौटा दिया। औषधि विभाग की पूछताछ में फार्मासिस्ट ने माना कि वह मरीजों को इंजेक्शन और इलाज भी देता है। स्टोर में चैंबर भी बना रखा था। यहां से दवा का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि फार्मासिस्ट और संचालक (प्रोपराइटर) दोनों भाई हैं। दवाओं की बिक्री के साथ मरीजों का इलाज भी करते हैं। सहायक आयुक्त औषधि से स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भेजी है। सीएमओ कार्यालय को भी स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी है।