हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग में एसडीएम आदित्य रंजन के नेतृत्व में दवा दुकानदारों पर छापेमार कार्रवाई की खबर है। इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ समेत कई दवाएं बरामद की गई। इतना ही नहीं, 10 दवा दुकानदार गलत दवाएं बेचते पकड़े गए, इसलिए उनको हिरासत में भी ले लिया गया।

बताया गया है कि एसडीएम आदित्य रंजन के नेतृत्व में इसे लेकर 9 टीमें गठित की गई। अभियान के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ, कोरेक्स, नींद की गोलियां व नशा के रूप में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां बरामद की गई है। 10 दवा दुकानदार प्रतिबंधित दवा ग्राहकों को बेचते पकड़े गए, जिन्हें हिरासत में लिया गया है।

सदर एसडीएम आदित्य रंजन ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि दवा विक्रेता प्रतिबंधित दवाओं को धड़ल्ले से बेच रहे हैं। इस पर प्लान के तहत कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि गैरकानूनी तरीके से व्यापार करने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।