आगरा। राजस्थान पुलिस ने गर्भपात दवाओं की बिक्री की जानकारी पर दवा बाजार फव्वारा में छापामारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो मेडिकल स्टोर संचालकों से पूछताछ की। पुलिस गर्भपात किट और नशीली दवाओं की जांच करने के लिए यहां पहुंची थी। बाजार में एक दवा विक्रेता की दुकान बंद मिली। गौरतलब है कि बीते महीने राजस्थान में करीब 17 लाख रुपये की गर्भपात किट और नशीली दवाएं जब्त की गई थीं। पकड़े गए आरोपियों ने आगरा के तीन मेडिकल स्टोर का नाम बताया था। इनके पास दवाओं के खरीद-फरोख्त के बिल नहीं मिले थे।
आरोपियों ने ये दवाएं आगरा से लाने की बात कही थी। इसकी जांच करने के लिए ही राजस्थान पुलिस यहां पहुंची। यहां गणेश मेडिकल स्टोर के मनीष अग्रवाल और माधव ड्रग हाउस के बंटी को कोतवाली थाने लाकर पूछताछ की। दवाओं के खरीद-फरोख्त के बिल जांचे। गर्भपात की किट कहां से आई और कहां पर इनकी बिक्री की जाती है, इसकी जानकारी भी ली।