टीकमगढ़ (बल्देवगढ़)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हटा से ले जाई जा रही सरकारी दवाओं के मामले में फार्मासिस्ट के साथ ही वार्डबॉय के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। पुलिस की व्यस्तता एवं जांच पूरी न होने के कारण एफआइआर दर्ज नहीं हो सकी हैं। वहीं, सीएमएचओ ने भी हटा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर मामले की जांच की। विदित हो कि ग्रामीणों ने हटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से ले जाई जा रही दवाओं को पकड़ लिया था। जिला अस्पताल में पदस्थ वार्डबॉय तुराब खान यह दवाएं लेकर जा रहा था। इस मामले में ग्रामीणों का आरोप था कि यह दवाएं बाजार में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। इस मामले में हटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ फार्मासिस्ट नीतेश जैन की संलिप्ता भी बताई जा रही थी। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार कमलेश कुशवाह एवं बीएमओ एसके छिलवार ने जब्त दवाओं का पंचनामा बना कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोपी वार्डबॉय एवं फार्मासिस्ट नीतेश जैन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। बीएमओ छिलवार का कहना है कि इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इस घटना के बाद सीएमएचओ डॉ ओपी अनुरागी ने भी बल्देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर सरकारी दवाएं बाहर जाने के संबंध में कर्मचारियों के साथ ही अन्य ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने भी इस मामले की पूरी जांच के बाद कारवाई करने की बात कही है।