बठिंडा। पुलिस ने दवा में अफीम मिलाकर बेचने वाले दो मेडिकल स्टोर संचालकों पर केस दर्ज किया है। थाना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर परविदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि रेलवे रोड पर स्थित ऑफ दि वैल मेडिकोस अस्पताल बाजार बठिडा व पीजी फार्म रेलवे रोड बठिंडा नशीली दवा कामिनी में अफीम मिलाकर ग्राहकों को बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब उक्त दुकानों पर रेड कर चेकिंग की तो उन्हें विभिन्न कंपनियों की 46 शीशियां कामिनी की बरामद हुई। हालांकि, मौके से आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने आरोपित ललित कुमार केयर ऑफ दि वैल मेडिकोस अस्पताल बाजार व गोपाल शर्मा केयर ऑफ पीजी फार्म रेलवे रोड बठिडा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।