नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दवाओं की किल्लत के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग ने एक निर्देश जारी किया है। इसमें सभी दवा के डीलर, रिटेलर और विक्रेताओं को कोविड-19 से जुड़ी दवा के साथ एमजीएमटी ड्रग्स के स्टॉक के साथ उनके अधिकतम मूल्य को सही से डिस्पले करने के लिए कहा गया है। वहीं सभी से यह भी कहा गया है कि दवाओं के स्टॉक के बारे में दिन में कुल चार बार अपडेट किया जाना है। यह अपडेट का समय भी बताया गया है 10 पीएम, 2 पीएम, 6 पीएम और 9 पीएम।