मथुरा। औषधि विभाग ने शहर के दो दर्जन से ज्यादा दवा विक्रेताओं को नोटिस थमा दिए हैं। नोटिस में विक्रेताओं से फार्मासिस्ट संबंधी शपथ पत्र मांगे गए हैं। दरअसल, औषधि विभाग ने अपने सॉफ्टवेयर पर फार्मासिस्टों का रिकार्ड खंगाला तो उसमें फार्मासिस्ट एक से अधिक दुकानों पर काम करते दर्शाए गए हैं। ऐसे फार्मासिस्टों की तैनाती को निरस्त किया जा रहा है। औषधि निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर और वहां तैनात फार्मासिस्ट का डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है। फार्मासिस्टों से भी शपथ पत्र लिए जा रहे हैं ताकि क्रॉस चेकिंग कर सच्चाई का पता लगाया जा सके।