आगरा। स्थानीय दवा व्यापारियों ने जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के नेतृत्व में ड्रग विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने ड्रग अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष आशू शर्मा ने बताया कि ड्रग अधिकारी दवा विक्रेताओं से फोन पर पैसे मांगते हैं। उनकी वसूली की रिकॉर्डिग हम लोगों के पास मौजूद है। आशू शर्मा ने कहा कि ड्रग अधिकारियों पर 48 घंटे के अंदर कार्यवाही कर बर्खास्त नहीं किया गया तो दवा विक्रेता सडक़ पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेंगे, इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रदर्शन करने वालों में दवा विक्रेता जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अवतार शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना,अमित वर्मा, संजय कुमार, रोहन कुमार, राहत खान आदि लोग मौजूद रहे।