मुजफ्फरनगर। मोरना के दवा विक्रेता अनुज कर्णवाल के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन ने पदाधिकारियों ने डीएम सेल्वा कुमारी जे को कलक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। मृतक दवा व्यापारी की पत्नी एवं बेटियों को एसोसिएशन की ओर से डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता दी गई है। दरअसल ज्ञापन देने के उपरांत एसोसिएशन के पदाधिकारी शहर के आदर्श कालोनी में मृतक अनुज कर्णवाल की पत्नी एवं बेटियों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। एसोसिएशन ने परिवार को डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की। संस्था चेयरमैन विजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह,रामबीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र निर्वाल, योगेश मदान, जिला संयोजक जयवीर सिंह, हर्ष भाटिया, आशीष अग्रवाल, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह एवं महामंत्री अनिरुद्ध अग्रवाल उर्फ दीपक के नेतृत्व में दवा व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला। ज्ञापन देकर दवा विक्रेता अनुज कर्णवाल के परिवार को सुरक्षा देने तथा उनकी बेटियों के पालन पोषण हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने और शिक्षा व्यवस्था निशुल्क कराने आदि की मांग की गई है। अध्यक्ष ने कहा कि दवा विक्रेता कोरोना संकट में रोगियों को दवा उपलब्ध कराने में दिन-रात जुटे है। ऐसे में अनुज की हत्या के बाद सभी दवा व्यापारी भयभीत है। यदि दवा विक्रेता की हत्यारोपी शीघ्र नहीं पकड़े गए तो जिले में दवा व्यापारी सड़कों पर प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन बंद करेंगे।