मुजफ्फरनगर। ईवान हॉस्पिटल पर बकाया लाखों रुपए का भुगतान न मिलने से परेशान दवा व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भुगतान कराए जाने की मांग की। इससे पहले मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान तथा संचालन महामंत्री विजेंद्र शर्मा ने किया। बैठक में बताया गया कि ईवान हॉस्पिटल पर जिला परिषद एवं अग्रवाल मार्केट के दवा व्यापारियों का काफी पैसा बकाया चल रहा है। दवा व्यापारी ईवान हॉस्पिटल के डॉक्टरों के चक्कर काट-काटकर थक गए हैं, लेकिन हॉस्पिटल के संचालक पेमेंट देने के लिए तैयार नहीं है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर व्यापारियों का भुगतान कराने की मांग की। बैठक में सतीश तायल, मनोज गर्ग, मयंक बंसल, सुधीर कुमार यादव, सुबोध जैन, कुलदीप शर्मा, संजय अरोरा, दिव्य प्रताप सोलंकी, विवेक वालिया आदि मौजूद रहे।