मेरठ। खैरनगर दवा व्यापार एसोसिएशन ने सरकार पर नए-नए नियम बनाकर दवा व्यापारियों का उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। इस बारे में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी दवा व्यापारी 20 सितंबर से 27 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष मनजीत सिंह कोछड़ और संचालन करते हुए महामंत्री मोहिउद्दीन अहमद गुड्डू ने कहा कि 28 सितंबर को ई-फार्मेसी के जरिए दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) द्वारा बंद को अपना पूरा समर्थन देते हुए दवाओं की दुकानों को बंद करने की रणनीति बनाई गई है। सरकार वर्ष 1945 में बने अधिनियम के विरुद्ध नए-नए कानून बनाकर लगातार दवा व्यापारियों के उत्पीडऩ पर उतारू है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा दे रही है, जो न तो दवा व्यापारियों के हित में है और न ही उपभोक्ताओं के। बैठक में सतीश कुमार डिंपी, अरुण शर्मा, सुशील गर्ग, दमनजीत सिंह कोछड़, हैदल अली, विपिन राणा, विष्णु कुमार, धीरज आहुजा, राकेश कश्यप, मनोज जैन आदि मौजूद रहे।