सीधी (मप्र)। पुलिस ने एक दवा व्यापारी के मकान में रेड कर भारी मात्रा में नशीली सीरप कोरेक्स जब्त की है। बरामद माल की बाजारी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से कोरेक्स दवा बेचने की शिकायत मिल रही थी। जांच के बाद गांव उपनी में कोरेक्स दवा का सेवन करते कुछ लोग पकड़ में आए। इनसे पूछताछ में पता चला कि वे कुचवाही निवासी अरूण उपाध्याय के यहां से उक्त दवा लेते हैं। पुलिस ने कुचवाही पहुंचकर अरूण उपाध्याय को गिगरफ्तार कर उसके कब्जे से 100 सीसी कोरेक्स जब्त की। पूछताछ में उसने बताया कि वह सीधी शहर स्थित रामा मेडिकल स्टोर से कोरेक्स खरीदता है।
इस पर पुलिस ने रामा मेडिकल स्टोर संचालक संदीप गुप्ता के घर में दबिश दी। वहां 1900 सीसी कोरेक्स जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा 516 के तहत कार्रवाई की है। गौरतलब है कि कुचवाही के उपाध्याय मेडिकल स्टोर और सीधी में संचालित रामा फार्मा थोक दवा विक्रेता बिना डॉक्टर के पर्ची के ही नशीली कोरेक्स सीरप की बिक्री कर रहे थे। खरीदार नशे के रूप में कोरेक्स का प्रयोग कर रहे थे। थोक दवा दुकान होने के बावजूद रामा फार्मा बड़े पैमाने पर फुटकर और अन्य छोटे दुकानदारों को नशीली सीरप की बिक्री कर रही थी।