भागलपुर (बिहार)। ओखंडियार कांप्लेक्स निवासी दवा व्यवसायी गौरव कुमार से तीन लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने आकाश साह उर्फ रोमी साह (जगरनाथ सूढ़ी लेन, मंदरोजा) को गिरफ्तार किया है। वह जेल में बंद अपराधी पप्पू सोनार का छोटा भाई है। पुलिस को पप्पू सोनार के एक और भाई मिक्कू साह, सुनील पाठक, सोनू की भी तलाश है। जानकारी अनुसार रंगदारी मांगे जाने की घटना के बाद एसएसपी ने एक टीम का गठन किया था। उसी टीम ने तातारपुर से रोमी साह को गिरफ्तार किया। बता दें कि जेल में बंद पप्पू सोनार ने पत्र लिखकर दवा व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी। बदमाश सुनील पाठक पप्पू का पत्र लेकर दवा व्यवसायी के पास गया था, जबकि पप्पू के दो भाई और गुर्गे रंगदारी वसूलने ओखंडियार कांप्लेक्स पहुंचे थे। पैसे नहीं देने पर व्यवसायी को बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में दवा व्यवसायी ने जेल में बंद बदमाश पप्पू सोनार, सुनील पाठक, मिक्कू साह, रोमी साह (दोनों पप्पू सोनार क्के भाई), सोनू समेत पांच छह अज्ञात के खिलाफ जोगसर थाने में केस दर्ज कराया था।