गया (बिहार)। शहर के केपी रोड स्थित होलसेल दवा दुकान गया इलेक्ट्रॉनिक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। लाइसेंस रद्द करने की यह कार्रवाई आरोपी दुकानदार द्वारा गैर लाइसेंसी रिटेल दुकानदार को दवा सप्लाई करने पर की गई है। एडीसी आरके सिंह ने बताया कि लाइसेंस रद्द तो पूर्व में ही किया गया था, लेकिन दुकानदार को नोटिस हाल ही में मिला है, इसलिए रद्द की कार्रवाई अभी से ही मानी जाएगी। इस दवा दुकानदार ने गैर लाइसेंसी दवा दुकान लक्ष्मी मेडिकल हॉल, दिग्घी मोड़ राजेन्द्र आश्रम को दवा सप्लाई की थी। इसके साथ ही लक्ष्मी मेडिकल हॉल को भी लाइसेंस नहीं रहने के कारण बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा शेरघाटी स्थित आशीर्वाद मेडिकल हॉल और सरबहदा स्थित सरबहदा मेडिकल हॉल का लाइसेंस 60 दिन और उसके बाद फार्मासिस्ट उपलब्ध कराए जाने तक की अवधि के लिए सस्पेंड किया गया है। पिछले दो माह में दर्जनों दवा दुकानों का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है।