बदलापुर। स्थानीय कस्बे में सिंगरामऊ रोड पर स्थित एक क्लीनिक से दवा सेल्समैन का बैग लेकर बाइक सवार फरार हो गए। पीडि़त सेल्समैन विजयशंकर मिश्र ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी अनुसार ओम आयुर्वेदिक एजेंसी का सेल्समैन डॉ. दिनेश शर्मा एक क्लीनिक पर दवा सप्लाई के लिए आया था। वह क्लीनिक पर अपना बैग रखकर बाइक में पेट्रोल भरवाने पंप पर चला गया। लौटकर आया तो उसका बैग गायब मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो लोग आए थे, जो बैग लेकर फरार हो गए। बैग में जीवनरक्षक दवाइयांं और कुछ जरूरी कागजात थे।