गया (बिहार)। औषधि निरीक्षक ने गुप्त सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ मुरारपुर स्थित पुरुषोत्तम दास लेन में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध युवक कार्टन और बैग लेकर जाता दिखाई दिया। टीम ने युवक को रोककर उसके कार्टन और बैग की तलाशी ली। तलाशी में फिजिशियन सैंपल की दवा बरामद हुई। बरामद दवा की कीमत 15 से 20 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी युवक ने अपना नाम मो. जसीम नादरागंज निवासी बताया। जब आरोपी को थाने ले जाने लगे तो वह औषधि निरीक्षक को गच्चा देकर फरार हो गया।