जींद (हरियाणा)। हरियाणा स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की तीसरी कार्यकारिणी की बैठक में रिटेलरों से होलसेलरों द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार पर खुलकर चर्चा हुई। इसमें कहा गया कि होलसेलर दवा निर्माताओं से दवाओं पर एप्रूवल लेकर रिटेलर के लिए आई स्कीम को रिटेलरों तक न पहुंचाकर निजी हित साधने में लगे रहते हैं। अत: राष्ट्रीय बैठक में हरियाणा की तरफ से स्थिति स्पष्ट की कि एप्रूवल नीति मान्य नहीं। इससे रिटेलरों का शोषण व होलसेलरों के धनकुबेर होने का रास्ता बना रहता है और रिटेलरों का हक मर जाता है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मंजीत शर्मा ने की। इसमें अशोक सिंगला राज्य महासचिव, विनोद जिंदल कैशियर, राजीव खुराना एडिटर ,मदन लाल बजाज चेयरमैन तथा प्रदीप सेठ कार्यकारी अध्यक्ष समस्त सभी पदाधिकारियों व हरियाणा के सभी जिलों से आए सदस्यों ने अपने व्यवसाय में आने वाली अन्य समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया। ऑनलाइन फार्मेसी का विरोध भी किया गया। बैठक का आयोजन जिला जींद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने किया। इसमें अरविंद जैन, नरेंद्र बिंदल, मुनीश जैन, जय नारायण शर्मा, अनिल गुप्ता, सुरेंद्र सिंगला, सत्यबंधु आर्य, चिराग शर्मा, घनश्याम, जोगिंदर सैनी, प्रवीण अग्रवाल, विनोद दीक्षित, अविनाश गोयल, ज्योति प्रसाद जैन, रोशन जिंदल, संजय शर्मा, सागर सिंगला, रामजुवारी और विकास इत्यादि सदस्य मौजूद थे।