श्रीगंगानगर। देश की राजधानी दिल्ली में नकली गोलियों का उत्पादन कर इन्हें श्रीगंगानगर जिले में सप्लाई किए जाने का खुलासा हुआ है। मामले में अनेक होलसेलर और रिटेलर राडार पर हैं लेकिन इनको डिटेक्ट किया जा रहा है ताकि आसानी से पकड़े जा सकें। पता चला है कि इन नकली दवाओं के बिल भी फर्जी नाम-पते से काटे जाते हैं। एनडीपीएस एक्ट में प्रतिबंधित घटक की इस बैच की जिले मे करीब दो लाख गोलियां इसी साल में पकड़ी जा चुकी हैं। दवा निर्माता कंपनी का प्रतिबंधित घटक की दवाओं का बैच गुजरात के रास्ते राजस्थान और फिर श्रीगंगानगर जिले में सप्लाई होता है। हाल ही में जवाहरनगर पुलिस द्वारा पकड़े गए एक मास्टर माइंड तस्कर से पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इधर नशीली गोलियों की लाखों की संख्या में खेप राजस्थान भिजवाने वाले जोधपुर निवासी मनीष परिहार पुत्र बाबूलाल घाची को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा चुकी है। आरोपी ने लाखों की संख्या में श्रीगंगानगर और राजस्थान में नशीली गोलियां सप्लाई की हुई हैं। आरोपी ने जिन-जिन लोगों को फर्जी बिल काट-काटकर सप्लाई दी थी, उनके बारे में काफी डिटेल जानकारी जुटाई जा चुकी है। जवाहरनगर थानाधिकारी आरपीएस प्रशांत कौशिक ने बताया कि आरोपी मनीष परिहार पहले जोधपुर में दवा सप्लाई का होलसेल का काम करता था। वह खुद फार्मासिस्ट है। आरोपी ने जोधपुर से नशीली गोलियों की सप्लाई का काम शुरू किया और फिर यहां से काम बंद कर आरोपी पुलिस को चकमा देकर गुजरात चला गया। आरोपी ने अहमदाबाद में यूनिक डिस्ट्रीब्यूटर के नाम से नई फर्म गुजरात ड्रग कंट्रोल विभाग से रजिस्टर्ड करवा ली और फिर यही काम करने लगा। आरोपी ने दिल्ली में नरेला औद्योगिक इलाके में न्यूटेक हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से काम कर रही दवा निर्माता कंपनी से प्रतिबंधित एनडीपीएस घटक का एक पूरा बैच ही खरीद कर लिया। इसी बैच को आरोपी अपने पुराने संबंधों के आधार पर राजस्थानभर में सप्लाई करता आ रहा था। आरोपी द्वारा भेजी गई प्रतिबंधित नशीली गोलियों में से 25 हजार गोलियां सदर पुलिस ने 7 अक्टूबर को बरामद कर दो आरोपी पकड़े थे। जवाहरगर पुलिस को सदर पुलिस की ओर से बरामद की गई 25 हजार नशीली गोलियों के बैच और उत्पादक कंपनी की जानकारी मिल गई। जवाहरनगर एसएचओ कौशिक ने दिल्ली के नरेला स्थित न्यूटेक हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जाकर उनके द्वारा उक्त बैच की आपूर्ति की पूरी डिटेल मांगी। कंपनी ने लिखित सूचना में बताया कि उक्त बैच तो गुजरात की एक मात्र फर्म यूनिक डिस्ट्रीब्यूटर को सप्लाई किया गया है। इस पर पुलिस आरोपी के दरवाजे पहुंच गई और पड़ताल शुरू कर दी।