Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ता ही जा रहा है। हालात ये हो गए हैं कि इस शहर में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। हाल ही में हुए सर्वे में दावा किया है कि यदि आप लगातार 3 सालों तक किसी वायु प्रदूषण वाले शहर में रह गए तो आपको फेफड़ों का कैंसर (Lung Cancer) होने का खतरा 73 प्रतिशत तक है। हाल ही में हुए 33 हजार लोगों के ऊपर की गई स्टडी के बाद ये दावा किया गया है।
बिना स्मोकिंग के भी लंग कैंसर से पीड़ित (Air Pollution)
जिन लोगों पर स्टडी की गई वो तमाम लोग लंग कैंसर (Lung Cancer) से पीड़ित थे। इन लोगों की जांच की गई तो इनके फेफड़ों में बेहद बारीक प्रदूषणकारी कण पाए गए। प्रदूषकारी कण फेफड़ों में होने की वजह से लंग कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। जो लोग स्मोकिंग भी नहीं करते हैं वो भी लंग कैंसर से पीड़ित थे।
https://twitter.com/ScienceAlert/status/1645263153201135630?s=20
रिसर्चर चार्ल्स स्वैंटन ने बताया कि जैसे-जैसे इंसान की उम्र बढ़ती है शरीर में कैंसर को बढ़ाने वाली कोशिकाएं बढ़ती जाती है। लेकिन आमतौर पर ये कोशिकाएं नहीं बढ़ती हैं। लेकिन वायु प्रदूषण के संपर्क में आने पर शरीर में ये कोशिकाएं बढ़ने लगती है। जिसके कारण ट्यूमर होने और बाद में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।
Just 3 Years of Air Pollution Can Increase Lung Cancer Risk, Study Warns https://t.co/ZksM7Y7kTN
— ScienceAlert (@ScienceAlert) April 10, 2023
लंग कैंसर की मुख्य वजह वायु प्रदूषण
रिसर्चर चार्ल्स स्वैंटन ने कहा कि लंग कैंसर की मुख्य वजह वायु प्रदूषण है। पूरी दुनिया को मिलकर इसे कम करने और रोकने का प्रयास करना चाहिए। जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर ना पड़े। हर साल लंग कैंसर की वजह से 80 लाख लोगों की मौत हो जाती है। वायु प्रदूषण के कारण लंग कैंसर के साथ-साथ दिल की बीमारी समेत कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।
ये भी पढ़ें- देश में आज से मॉक ड्रिल शुरु