कैथल : हरियाणा स्टेट ड्रग कंट्रोल विभाग की ओर से शहर में दवा की दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया जा रही है। इसके तहत निजी अस्पताल में चल रही दवाओं की दुकानों की व्यापक जांच की जा रही है।

विभाग की दो टीमों ने कैथल शहर के दो अस्पतालों में छापेमारी की। इसी कड़ी में छापेमारी के दौरान दवा की दुकानों में दवा पर बिक्री का रिकार्ड चेक किया गया। जब डॉक्टरों से सेल कॉउंटर से बेची गई दवाइयों का रिकार्ड मांगा गय तो वह दिखाने में असफल रहें। जिसके बाद 13 सैंपल सीज कर दिया गया ।

एक टीम जिला ड्रग कंट्रोलर डॉ.रजनीश धानीवाल के नेतृत्व में करनाल रोड स्थित श्रीकृष्णा अस्पताल में पहुंची। इसके बाद दूसरी टीम पंचकूला के जिला ड्रग कंट्रोलर प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में पोपली नर्सिंग होम एंड चेस्ट क्लीनिक में जांच करने आई।

दवाओं का रिकार्ड न रखने का कारण अस्पताल संचालक को नोटिस जारी किया गया है। दोनों अस्पतालों से दवाओं के खरीद और बिक्री का रिकार्ड, वितरण का रिकार्ड, कितना पैसा वसूल किया जाता है, इस तरह के रिकार्ड को तलब किया जाएगा।