जबलपुर। ग्वारीघाट क्षेत्र में रहने वाले दुबई से लौटे संदिग्ध दवा व्यापारियों को प्रशासन पहले ही होम आइसोलेट कर चुका था, लेकिन दो दवा व्यापारी शास्त्री ब्रिज स्थित दवा बाजार में दुकान खोलकर बैठ गए। इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अफसरों को मौके पर भेजा गया। यहां दुकान में संदिग्ध मरीज बैठे मिले। मरीजों को उनके घर भेजकर दुकान को सील कर दिया गया। इसके अलावा घर के बाहर प्रशासन ने नोटिस भी चस्पा कर दिया। हालांकि यह विदेश यात्रा से लौटे ऐसे संदिग्ध हैं, जिनके सैंपल पहले ही प्रशासन ले चुका है और उन्हें 14 दिन तक घर पर रहने की हिदायत दी गई थी। गोरखपुर तहसीलदार एसएस आनंद ने बताया कि ग्वारीघाट क्षेत्र निवासी संदिग्ध मरीजों को पूर्व में होम आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन उन्होंने 14 दिन के समय का पालन नहीं किया। सूचना के बाद मौके पर जाकर जांच की गई। इसमें यह बात सही निकली और दवा व्यापारी अपनी दुकान में कारोबार करते नजर आए। उन्हें प्रशासनिक टीम ने तत्काल उनके घर ले जाकर छोड़ा और स्वजनों को भी समझाया कि यदि दोबारा ऐसा हुआ तो सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। दवा दुकान को आगामी आदेश तक सील किया जा चुका है।